चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के डीसी अबुबक्कर सिद्दीख अबुबक्कर पी सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथ से सम्मानित होंगे. उपायुक्त को यह सम्मान सारंडा के पांच गांव चेरवालोर, धर्नादिरी, जाम्बाईबुरू, कादोडीह व बालेहातु गांव के ग्रामीणों द्वारा बीते लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने के कारण दिया जा रहा है.
इसके साथ ही लोकसभा, विधानसभा, चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव तथा पंचायत चुनाव बिना रक्तपात के संपन्न हुआ था. इसे भी चुनाव आयोग ने एक उपलब्धि मानी. और आयोग ने चाईबासा डीसी का नाम पुरस्कार के लिए नामित किया.