चक्रधरपुर : राउरकेला से टाटा तक यात्री सुविधा बढ़ाने को लिये डेली और रेगुलर पैसेंजर एसोसिएशन ने वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सत्यम प्रकाश से मिला. साथ ही छह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
सौंपे गये मांग पत्र में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़ने, टाटा-राउरकेला के बीच नयी मेमू या पैसेंजर ट्रेन चलाने, दक्षिण बिहार व इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन में फास्ट क्लास एमएसटी पैसेंजर व फास्ट क्लास पास धारकों के लिये अलग कोच की सुविधा देने, टाटा और राउरकेला के बीच राजखरसावां समेत अन्य छोटे स्टेशनों का विकास करने, वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग के लिये प्लेटफार्म पर रैंप बनाने आदि मांगें शामिल है. मौके पर अध्यक्ष डॉ वीके सिंहदेव आदि मौजूद थे.
