11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिप : अंतिम दिन 14 ने भरा परचा

पंचायत चुनाव. तीसरे चरण का नामांकन खत्म, चौथे चरण की अधिसूचना जारी चाईबासा : जिला परिषद सदस्य के लिए तीसरे चरण में होने वाले चुनाव का नामांकन गुरुवार को समाप्त हो गया. नामंकन के अंतिम दिन अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 14 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया. खुंटपानी भाग दो से जगदीश सुंडी, साधुचरण […]

पंचायत चुनाव. तीसरे चरण का नामांकन खत्म, चौथे चरण की अधिसूचना जारी
चाईबासा : जिला परिषद सदस्य के लिए तीसरे चरण में होने वाले चुनाव का नामांकन गुरुवार को समाप्त हो गया. नामंकन के अंतिम दिन अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 14 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया. खुंटपानी भाग दो से जगदीश सुंडी, साधुचरण हेंब्रम, भाग 16 से खीरेंद्र जारिका, खुंटपानी भाग 17 से प्राण सिंह लेयांगी, सिरका मुंंडरी ने जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर एआरओ कंचन सिंह के समक्ष अपना नामांकन परचा दाखिल किया.
नोवामुंडी भाग 13 से दुर्गा करुवा, नोवामुंडी भाग 14 से सुखमति पुरती ने एडीसी कार्यालय पहुंचकर एडीसी सह आरओ जयकिशोर प्रसाद के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. आनंदपुर से सुशील टोप्पो, मनोहरपुर भाग दो से राजा सुरीन, मनोहरपुर भाग एक से दम्यंती टोप्पो, चक्रधरपुर भाग दो से रोहित प्रधान, चक्रधरपुर भाग दो से नयना देवी, आनंदपुर से राजेंद्र कुमार टोपनो, मनोहरपुर भाग दो से जगदीश टुटी ने डीआरडीए पहुंचकर आरओ सह डीआरडीए निदेशक गणोश कुमार के समक्ष अपना-अपना नामांकन परचा दाखिल किया.
खुंटपानी : एक ने नाम वापस लिया
खुंटपानी से राज हेंब्रम नाम के प्रत्याशी ने नामांकन परचा वापस ले लिया. शेष उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. वहीं नोवामुंडी व जगन्नथपुर अनुमंडल क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन परचा वापस नहीं लिया. इन दोनों क्षेत्र के सभी उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. इन दोनों क्षेत्रों के लिए गुरुवार को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी थी.
चौथा चरण : तीन ने खरीदा परचा
चौथे चरण में जिला परिषद सीट सदस्य पर होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना भी गुरुवार को जारी कर दी गयी. चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए सोनुवा भाग दो से अमिता मेलगांडी, गुदड़ी से आइलिना बरजो, गोइलकेरा से एक ने नामांकन परचा की खरीदारी की है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel