नोवामुंडी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. 18 पंचायतों वाली नोवामुंडी प्रखंड में पांच दिनों में कुल 106 मुखिया प्रत्याशी हैं. पंचायतों में वार्ड मेंबर के कई पद तीन बजे तक रिक्त था. वैसे वार्डों से खोज-खोज कर प्रत्याशी लाने का सिलसिला शाम तक चल रहा था. मुखिया पद के लिए 54 महिला व 52 पुरुषों ने नामांकन किया है.
निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रवि किशोर राम ने बताया कि नामांकन का काम अब पूर्ण हो गया है. नामांकन प्रपत्र का स्क्रूटनी 14 नवंबर से 16 नवंबर तक, नाम वाापसी 18 नवंबर से 19 नवंबर व चुनाव चिह्न का आवंटन 20 नवंबर को होगा. 5 दिसंबर को मतदान होना निर्धारित है.
