11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम कार्ड बदल कर उड़ाये 80 हजार

चाईबासा : एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर जसमीन बानरा के एटीएम से 80,000 रुपये उड़ा लिये. जसमीन की बहन शांति बानरा की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. शांति के अनुसार 16 जून वह अपने घर बड़ा चीरू से चाईबासा गयी थी. शाम सात बजे चाईबासा के एसपीजी मिशन स्कूल […]

चाईबासा : एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर जसमीन बानरा के एटीएम से 80,000 रुपये उड़ा लिये. जसमीन की बहन शांति बानरा की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.
शांति के अनुसार 16 जून वह अपने घर बड़ा चीरू से चाईबासा गयी थी. शाम सात बजे चाईबासा के एसपीजी मिशन स्कूल के पास स्थित एटीएम से पैसा निकालने पहुंची थी. लेकिन एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा था. इस दौरान एटीएम में घुसे एक व्यक्ति ने सहयोग करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया.
जिसके बाद उस व्यक्ति ने उनके बहन के खाते से 80,000 रुपये निकाल लिये. 16 जून को बैंक ऑफ बदौड़ा के एटीएम से 40,000 रुपये तथा 17 जून को आइडीबीआइ एटीएम से 40,000 रुपये की निकासी की गयी. इसकी जानकारी होने पर उसने बैंक जाकर खाते को ब्लॉक कराया. जांच करने पर पता चला कि जो एटीएम बदलकर उसकी बहन का दिया गया वह जुरी के बड़ाभुमरी निवासी हाकीम हांसदा का है.
चाईबासा : रांची से सरायकेला होकर चाईबासा के अमला टोला लौट रही श्रद्धा शर्मा का अपहरण कर फिरौती मांगने के तीन आरोपियों को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम राजनंदन राय की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है.
अपहरण व फिरौती के इस मामले में आरोपी पिंटू पहले से ही जमानत पर है जबकि दो आरोपी रवि गोडसोरा उर्फ रवि उर्फ लंगडा व गुलशन बिरूली चाईबासा जेल में बंद है. 3.8.2013 को अमला टोला निवासी शशिकांत शर्मा अपनी भांजी श्रद्धा को लेकर बाइक से रांची से सरायकेला होकर चाईबासा लौट रहे थे. अमिता व डिलियामिर्चा गांव के पास एक बाइक पर सवार होकर आये तीन युवकों ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद पिस्तौल दिखाकर मामा व भांजी को 100 गज खेत के भीतर ले गये.
यहां युवकों ने शशिकांत के पर्स में रखे 750 रुपया ले लिये था युवकों ने भांजी को अपने कब्जे में लेकर मामा को रिहा करते हुए 50,000 रुपये की फिरौती राशि मांगी थी. हालांकि नाटकीय घटनाक्रम में देर रात पुलिस ने भांजी श्रद्धा को छुड़ा लिया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel