Advertisement
कोल्हान में मुख्यमंत्री ने कहा लगेंगे तीन स्टील प्लांट
चाईबासा, सरायकेला और चक्रधरपुर में प्लांट लगाने की है योजना चाईबासा : 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से चाईबासा, सरायकेला व चक्रधरपुर में स्टील प्लांट लगाये जायेंगे. केंद्र सरकार व राज्य सरकार के बीच समझौता होते ही इस पर अंतिम मुहर लग जायेगी. इन प्लांटों का शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों होना है. पश्चिमी सिंहभूम […]
चाईबासा, सरायकेला और चक्रधरपुर में प्लांट लगाने की है योजना
चाईबासा : 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से चाईबासा, सरायकेला व चक्रधरपुर में स्टील प्लांट लगाये जायेंगे. केंद्र सरकार व राज्य सरकार के बीच समझौता होते ही इस पर अंतिम मुहर लग जायेगी. इन प्लांटों का शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों होना है. पश्चिमी सिंहभूम एक साल के अंदर विकास की पटरी पर दौड़ेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को माधव सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संवाद कार्यक्रम में यह घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड विकास के पथ पर दौड़ पड़ा है, अगले पांच सालों के अंदर यहां के लोगों को इसका परिणाम दिखायी देगा. रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.
विरोधियों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार सत्ता की राजनीति नहीं करती, बल्कि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य करती है. सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य का विकास, सुशासन, रोजगार, पलायन रोकना है, ना की शासक प्रशासन के साथ जनता से दूरी बनाना. प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास सरकार कर रही है.
उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की अलोचना करते हुए कहा कि सारंडा में केंद्र की योजना के नाम पर लूट मचायी गयी. तत्कालीन केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश समेत कांग्रेस सरकार ने सारंडा के विकास के नाम पर आम जनता का पैसा लूटा है. उन्होंने कहा कि किसानों के बीच जल्द ही बीज का वितरण किया जायेगा. किसानों का हेल्थ कार्ड बनेगा. उन्होंने अपने आप को राज्य का एक ट्रस्टी बताया. कहा इसी हैसियत से कार्य करने में जुटे हैं. कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से आये भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को पारी-पारी कर उन्होंने सुना तथा समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement