Advertisement
पोटका विधायक मेनका सरदार का फूंका पुतला
चाईबासा : ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ व सेंगल अभियान के कार्यकार्ताओं ने गुरुवार को पोस्ट ऑफिस चौक पर पोटका की विधायक मेनका सरदार का पुतला दहन किया. विधायक मेनिका पर कार्यकार्ताओं ने आरोप लगाया है कि चाईबासा परिसदन में ईचा डैम प्रभावितों के हित के बजाय अनहित टिप्पणी की है, जबकि वो भी अनुसूचित सीट […]
चाईबासा : ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ व सेंगल अभियान के कार्यकार्ताओं ने गुरुवार को पोस्ट ऑफिस चौक पर पोटका की विधायक मेनका सरदार का पुतला दहन किया. विधायक मेनिका पर कार्यकार्ताओं ने आरोप लगाया है कि चाईबासा परिसदन में ईचा डैम प्रभावितों के हित के बजाय अनहित टिप्पणी की है,
जबकि वो भी अनुसूचित सीट से जनता के वोट से कामयाबी हासिल की है. आज उसी जनता को जड़ से खत्म करने की टिप्पणी एक जनप्रतिनिधि के लिए निंदनीय है, इसलिए संघ मेनका सरदार की विधायकी को समाप्त करने की मांग करती है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि 22 जून को ईचा खरकाई बांध को रद्द करने की मांग को लेकर महाधरना कार्यक्रम होगा.
इसके अलावा संघ ने यह भी कहा कि कोल्हान की जनता अंतिम सीढ़ी में खड़ी है, इसलिए कोल्हान के मुंडा-मानकी व रैयतगण बीजेपी सरकार का विरोध करते हुए कोल्हान की जनता को जगाना चाहती है. मौके पर सुशील बुड़ीउली, रवींद्र आल्डा, जगाय कालुंडिया, सेंगेल सुंबरूई, कृष्णा सोय, पूर्णचंद्र गोप, सुबेदार बिरूवा, श्याम कुदादा, सुनील कुदादा, बिर तापे, सोमय हेंब्रम, मागो बारजो, पाओ बुड़ीउली, मुटू बुड़ीउली, विनोद सावैयां, साधु चरण बिरूली, श्याम कुदादा, हेमंत सुनील कुदादा, दसकन कुदादा, राम सिंह बारी, शिव शंकर, विनोद गोप आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement