नोवामुंडी : लोह अयस्क के अवैध खनन मामले में फरार चल रहे नोवामुंडी के सुनील सोरेन को नोवामुंडी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. जिला खनन पदाधिकारी ने नोवामुंडी थाना में कांड संख्या 2/15 के उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था. तब से वह फरार चलरहा था.
जोड़ा तालाब : नगर विकास से आवंटन मांगेगा नगर पर्षद
चाईबासा : शहर की अनमोल विरसात में शामिल जोड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगर विकास विकास से सहयोग लिया जायेगा. तालाब की सफाई व सौंदर्यीकरण योजना पर विभागीय मोहर लगवाने के लिए नप अध्यक्षा नीला नाग जल्द ही नगर विकास सचिव से मिलेंगी. सचिव को जोड़ा तालाब महत्व को बताते हुए प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने के लिए कोष की मांग की जायेगी.
इससे पूर्व तालाब के जीणोद्धार के लिए जिप अध्यक्ष अनिता सुम्बरूई व मत्स्य विभाग की पदाधिकारी नीलम एक्का से भी नीला नाग बात करेंगे. जोड़ा तालाब को गंदगी मुक्त करने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए सदर अस्पताल की गंदगी तालाब में नहीं गिराने की अपील की गयी है.
