चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़ा खुंटा निवासी सूरज प्रकाश पूर्ति(21) ने घर के आंगन में स्थित बबूल के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह उठने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
परिजनों के मुताबिक रोजाना की तरह पिछली रात भी वह खुश था तथा घरवालों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. रात के कितने बजे उसने घटना को अंजाम दिया, यह किसी को पता नहीं है. सुबह उठने पर घरवालों को इसकी जानकारी हुई थी. पुलिस घटना के संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
