12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 टन अयस्क जब्त

जैंतगढ़ : पट्टाजैंत में सुबह तीन बजे पुलिस की छापेमारी जैंतगढ़/जगन्नाथपुर : पट्टाजैंत पहाड़ी पर आयरन ओर व मैगनीज तस्करी के कारोबार का खुलासा पुलिस ने किया है. डीएसपी बी कुल्लू की अगुवाई में गुरुवार की सुबह तीन बजे की गयी छापेमारी में पुलिस ने मैगनीज व आयरन ओर से लदे ट्रक (जेएच-05डब्लू/1461) समेत ढुलाई […]

जैंतगढ़ : पट्टाजैंत में सुबह तीन बजे पुलिस की छापेमारी
जैंतगढ़/जगन्नाथपुर : पट्टाजैंत पहाड़ी पर आयरन ओर व मैगनीज तस्करी के कारोबार का खुलासा पुलिस ने किया है. डीएसपी बी कुल्लू की अगुवाई में गुरुवार की सुबह तीन बजे की गयी छापेमारी में पुलिस ने मैगनीज व आयरन ओर से लदे ट्रक (जेएच-05डब्लू/1461) समेत ढुलाई के लिए यहां स्टॉक किया गया आयरन ओर व मैगनीज जब्त कर लिया. पुलिस की कार्रवाई की भनक पाकर ओर की ढुलाई में लगे मजदूर, वाहन चालक व खलासी के अलावा धंधे से जुड़े लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. यहां से पुलिस ने वाहन में लोड 20 टन ओर व मैगनीज जब्त किया है.
पुलिस ने यहां स्टॉक किये गये लौह अयस्क को भी जब्त कर जगन्नाथपुर थाना लाया गया. अयस्क के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें ट्रक मालिक जमशेदपुर निवासी गौतम प्रसाद, ट्रक चालक तथा कारोबार से जुड़े मो मोजाहिद व उसके भाई मो मोसोदिक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी आरोपी फरार है. छापेमारी में डीएसपी के साथ जगन्नाथपुर के दारोगा रामेश्वर राम, नोवामुंडी के दारोगा आनन्दजी व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
भाजपा नेता ने की थी शिकायत
भाजपा किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राई भूमिज ने क्षेत्र में अवैध रूप से मैगनीज का कारोबार की सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की थी. इस खबर को प्रभात खबर ने भी प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. राई भूमिज ने कहा कि अवैध मैगनीज कारोबार से माफिया जुड़े है इसलिए धंधे से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें