21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में शिक्षिका की मौत

सीकेपी : तीन मार्च को सरोजिनी बाला की शिक्षिका पद पर हुई थी प्रतिनियुक्ति चक्रधरपुर : नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षिका की सड़क हादसा में मौत हो गयी है. मात्र एक दिन ही उसने नौकरी की और दूसरे दिन मौत के मुंह में समा गयी. जानकारी के मुताबिक सरोजिनी बाला नामक उक्त शिक्षिका पहले पारा शिक्षिका थी. […]

सीकेपी : तीन मार्च को सरोजिनी बाला की शिक्षिका पद पर हुई थी प्रतिनियुक्ति
चक्रधरपुर : नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षिका की सड़क हादसा में मौत हो गयी है. मात्र एक दिन ही उसने नौकरी की और दूसरे दिन मौत के मुंह में समा गयी. जानकारी के मुताबिक सरोजिनी बाला नामक उक्त शिक्षिका पहले पारा शिक्षिका थी. हाल ही में हुई शिक्षक बहाली में उसकी नियुक्ति हुई थी.
उसका मेधा क्रमांक 183 और कोटि पारा अनारक्षित था. चक्रधरपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय केनके में उसकी प्रतिनियुक्ति हुई थी. उसने जिला शिक्षा अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम के कार्यालय में 28 जनवरी को योगदान दिया था. चक्रधरपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय में और प्राथमिक विद्यालय केनके में उसने तीन मार्च को योगदान दिया था. 4 मार्च को भी उसने स्कूल में शिक्षा-दीक्षा का काम की.
5 व 6 मार्च को होली का अवकाश होने के कारण 4 मार्च को स्कूल बंद होने के बाद वह अपने पति विद्याधर महतो के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर टाटा-रांची मार्ग से अपना गांव सोनाहातु जा रही थी. इसी क्रम में गागरसतिया गांव के समीप मोटरसाइकिल ट्रेलर की चपेट में आ गयी.
हीरो होंडा मोटर साइकिल संख्या जेएच 01सी 5605 था. उसे घायल अवस्था में रांची रिम्स में तमाड़ थाना के पुलिसकर्मियों ने दाखिल करवाया. जहां इलाज के क्रम में 5 मार्च को सरोजिनी बाला का निधन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें