30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों को किया राशि का भुगतान

चक्रधरपुर : राशि परिपक्व (मैच्युरिटी) होने के बाद भी प्रखंड कार्यालय स्थित वेलफेयर बिल्डिंग एंड स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लोगों को पैसा नहीं दिये जाने को लेकर कंपनी के कार्यालय में ग्राहकों ने बुधवार को हंगामा मचाया था. वहीं छुट्टी में चले गये प्रबंधक को शाखा में बुला कर बंधक बनाया गया था. घटना […]

चक्रधरपुर : राशि परिपक्व (मैच्युरिटी) होने के बाद भी प्रखंड कार्यालय स्थित वेलफेयर बिल्डिंग एंड स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लोगों को पैसा नहीं दिये जाने को लेकर कंपनी के कार्यालय में ग्राहकों ने बुधवार को हंगामा मचाया था. वहीं छुट्टी में चले गये प्रबंधक को शाखा में बुला कर बंधक बनाया गया था.
घटना के दूसरे ही दिन गुरुवार को कंपनी द्वारा राशि परिपक्व (मैच्युरिटी) हुए कुछ ग्राहकों के बीच लगभग तीन लाख रुपये का वितरण किया गया. वहीं 46 ग्राहकों के बीच छह लाख 97 हजार 604 रुपये का वितरण किया जाना है. जिन ग्राहकों का कम राशि था, उन्हें नगद व जिनका अधिक राशि था, उन्हें चेक के माध्यम से भुगतान किया गया. गुरुवार को दर्जनों ग्राहकों को जिप सदस्य रामलाल मुंडा, आजसू के जिला उपाध्यक्ष दुर्गाचरण महतो कीउपस्थिति में गंगाधर महतो, नूरन परवीन,अनिता सोय, लागुई टपी, राय सिंह सामाड, मोनी पुरती, उपेंदर नायक, पावी पुरती, रांदो पुरती, मोनी तुबीद, नंद किशोर मुदी, रायमुनी जोंको, निरंजन महतो,कानू जोंका,आसाय बोदरा, चंद्रो जोंको, सुखदेव गोप, लाल बिहारी नायक, लक्ष्मी कुमारी, गणोश नायक,नवीन चंद्र नायक, रविन नायक, पशु लाल नायक,नागेंद्र नायक,सीतामनी सामाड, नंदी सामाड, निशा सामाड, एस सामाड, प्राचीन सामाड, लादुई बोदरा, विकाश केराई, लादुमनी बोदरा, रामु सामाड, कृष्णा सिजुई,
बी केराई,चांदमुनी केराई, रायमुनी जोंको,आर जोंको, बींदू जोंको, रासाय बांकिरा, जेंदो सुरीन, रायमुनी जोंको तथा अन्य ग्राहकों के बीच राशि का वितरण किया गया. इस दौरान बैंक प्रबंधक शंकर कोया ने काहा कि शेष बचे ग्राहकों के बीच शुक्रवार को राशि का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें