चक्रधरपुर : चक्रधरपुर कुदरीबाड़ी निवासी 30 वर्षीय टोपलो संवैया को देवर डुगु संवैया ने पत्थर से मार कर जख्मी कर दिया. घटना लगभग चार बजे की बतायी जा रही है.
लहूलुहान अवस्था में टोपलो सवैया थाना पहुंच कर देवर की शिकायत किया. टोपलो ने बताया कि वह घर में खाना खा रही थी. इस दौरान देवर से किसी बात को लेकर बकझक हुआ. देवर डुगु ने एक बड़ा सा पत्थर फेंक कर मारा. पत्थर सीधे सिर में लगा.
इससे टोपलो की सिर में गंभीर चोट आयी. चक्रधरपुर पुलिस ने तत्काप टोपलो को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. अस्पताल में टोपलो का इलाज करने के बाद छोड़ दिया.