चाईबासा. टोंटो थाना के वनग्राम जींकीइकीर जंगल के पास से रविवार को पुलिस तीन किलोग्राम का आइइडी बरामद किया है. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आइइडी बिछाया था. पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की मदद से आइइडी को नष्ट कर दिया. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि रविवार को सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस का संयुक्त अभियान टोंटो के वनग्राम सरजोमबुरु जींकीइकीर के आसपास जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में शुरू किया गया है. कहा कि नक्सली विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा. अभियान दल में सीआरपीएफ 197 बटालियन और चाईबासा जिला पुलिस शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है