चाईबासा : चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना के अरगंडी गांव के पास रविवार को अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलट गया, जिससे एक बच्चा समेत दो लोग घायल हो गये. घटना रविवार की सुबह 9 बजे की है. पिकअप वैन चाईबासा से साउंड सिस्टम लेकर चक्रधरपुर जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से टाटा मैजिक के आने से पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरा.
वैन ने सड़क किनारे खड़े एक ग्रामीण व सुनील गोप (10) को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आमने-सामने भिड़ंत की संभावना को देखकर वैन चालक ने स्टीयरिंग तेजी से दूसरी तरफ मोड़ दिया. इससे पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. घायल चालक व बच्चा सुनील गोप को इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा ले जाया गया.