चाईबासा : रांची में दिनदहाड़े दो व्यवसायी भाइयों की गोली मारकर हत्या के विरोध में चाईबासा चेंबर व पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सोमवार की सुबह से दोपहर 2 बजे तक चाईबासा में सांकेतिक बंद रखा. इस दौरान सिर्फ मेडिकल दुकानें खुली रहीं. व्यवसायियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.
चाईबासा चेंबर के पदाधिकारी व सदस्यों ने घूम-घूमकर बंदी का जायजा लिया. दुकानदारों ने दीपावली के मद्देनजर अपनी दुकानों का रंग-रोगन किया. दुकानें बंद रहने से लोगों को परेशानी हुई. दोपहर दो बजे के बाद दुकानें खुलने से बाजार में चहल-पहल रही. चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने बताया कि सांकेतिक बंद सफल रहा. सभी व्यवसायियों ने बंदी का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह बंद फेडरेशन ऑफ चेंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने झारखंड स्तर पर बुलाया था. उन्होंने प्रशासन से रांची में खीरवाल बंधुओं पर फायरिंग व राज्य में व्यवसासियों पर हो रहे हमले रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की.
व्यवसायियों को भयमुक्त वातावरण देने की मांग की. बंद में चाईबासा चेंबर के पदाधिकारियों में राधेश्याम अग्रवाल, संजय चौबे, दुर्गेश खत्री सहित पश्चिमी सिंहभूम चेंबर के सचिव कुणाल सर्राफ, सह सचिव अमित अग्रवाल, पारस जैन, छोटू लाल गुप्ता, अजय गुप्ता, प्रभात, दोदराजका, मोहित चिरानियां, संजय गर्ग, पंकज अग्रवाल व चाईबासा चेंबर के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का सहयोग रहा.