चाईबासा : चाईबासा-टाटा मार्ग स्थित बाइपास के पास खड़े ट्रेलर में टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कातीगुटु निवासी सिदिऊ पूर्ति (26) और तमाड़बांधा निवासी दिलीप बोदरा (25) के रूप में हुई. घटना के बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया […]
चाईबासा : चाईबासा-टाटा मार्ग स्थित बाइपास के पास खड़े ट्रेलर में टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कातीगुटु निवासी सिदिऊ पूर्ति (26) और तमाड़बांधा निवासी दिलीप बोदरा (25) के रूप में हुई. घटना के बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.
पुलिस ने मंगलवार सुबह दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक दुर्गापूजा घूमने के लिए रात करीब 9.30 बजे शहर आ रहे थे. इसी दौरान नो इंट्री के कारण बाइपास सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे उनकी बाइक टकरा गयी. मृतक दिलीप बोदरा के पिता विजय बोदरा ने बताया कि बेटे शाम में अपने दोस्त के साथ टेकासाई गांव गया था.
बाइक दुर्घटना में तीन घायल
हाटगम्हरिया. हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत पाउपी मोड़ पर मंगलवार को हुई बाइक दुर्घटना में एक दंपती समेत तीन लोग घायल हो गये. घायल पाउपी निवासी रमेश सिंकु एवं उनकी पत्नी और दूसरी बाइक पर सवार मुचिया सिंकू को को सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया जाता है दंपती जगन्नाथपुर मेला से घर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी बाइक से सीधी टक्कर हो गयी.
बोलेरो की ठोकर से युवक गंभीर
हाटगम्हरिया. हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत जैरपी सड़क पर अज्ञात बोलेरो की ठोकर से पैदल चल रहे सुनील हेंब्रम (29) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सुनील के सिर पर गंभीर चोट आयी है. उसे बेहोशी हालत में 108 से चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया.