किरीबुरू : बड़ाजामदा में जिला परिवहन पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना हो रही है. दरअसल पांच अक्तूबर से आठ अक्तूबर को विसर्जन तक मालवाहक वाहनों का परिचालन पर रोक लगायी गयी है. इस आदेश में बड़ाजामदा का विशेष रूप से जिक्र किया गया है. वहीं बड़ाजामदा ओपी प्रभारी ने लौह अयस्क की ढुलाई में लगे वाहनों का परिचालन जारी करने का आदेश दे दिया.
इसके कारण बड़ाजामदा मुख्य सड़क के पूजा पंडालों के सामने घंटों जाम लगा रहा. इस संबंध में एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि ने कहा कि बड़ाजामदा में वाहनों का परिचालन रोकवा दिया गया है. संभवतः डीटीओ का आदेश पत्र उक्त थाना पुलिस को नहीं मिला था. इसके कारण सुबह वाहनों का परिचालन नहीं रोका गया था. अब रोक दिया गया है. बड़ाजामदा में नौ अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन है. उस दिन भी मालवाहक वाहनों का परिचालन नहीं होगा.