चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड के लांडुपदा गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग जगहों पर तीन लोग झुलस गये. घटना मंगलवार की शाम करीब सात सात बजे की है. लांडुपदा गांव निवासी मागु दोराई अपनी पत्नी उर्निमा दोराई व एक अन्य व्यक्ति निरंजन तांती नदी के रास्ते से अपने गांव लौट रहे थे.
इसी बीच वज्रपात से उर्निमा दोराई (37) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. निरंजन तांती (48) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उर्निमा दोराई के पति मागु दोराई भी जख्मी हुए हैं. मांगु दोराई व उर्निमा दोराई नकटी साप्ताहिक हाट से घर लौट रहे थे. जबकि निरंजन तांती एकल विद्यालय ग्राम विकास प्रमुख हैं. वह अपने किसी काम से चाईबासा से लौट कर अपने घर जा रहे थे.