झामुमो की सरकार बनी, तो रद्द होगी ईचा खरकई डैम परियोजना
Advertisement
बाहरियों को बाहर का रास्ता दिखायें : हेमंत
झामुमो की सरकार बनी, तो रद्द होगी ईचा खरकई डैम परियोजना चाईबासा : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि सुनहरे भविष्य का सब्जबाग दिखाकर झारखंड को बर्बाद करने वाले बाहरियों को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है. इसी उद्देश्य से झामुमो ने पूरे राज्य में बदलाव यात्रा […]
चाईबासा : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि सुनहरे भविष्य का सब्जबाग दिखाकर झारखंड को बर्बाद करने वाले बाहरियों को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है. इसी उद्देश्य से झामुमो ने पूरे राज्य में बदलाव यात्रा की शुरुआत की है.
चाईबासा डीसी अॉफिस स्थित मैदान में आयोजित बदलाव यात्रा सह जन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि यदि राज्य में झामुमो की सरकार बनी, तो पहले ही साल पांच लाख स्थानीय युवाओं को नौकरी दी जायेगी. जब तक नौकरी नहीं मिलेगी, तब तक बेरोजगारी भत्ता देंगे. सत्ता में आते ही ईचा खरकई डैम परियोजना को रद्द कर दिया जायेगा.
आवास के लिए तीन लाख देंगे : श्री सोरेन ने कहा कि गरीबों को आवास के लिए तीन लाख रुपये देंगे. भूमि अधिकार कानून बनाकर भूमिहीनों को भूखंड देंगे. निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देंगे. प्रत्येक गांव में किसान बैंक की स्थापना करेंगे. वहीं एसटी समाज को 28 प्रतिशत का आरक्षण, ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत और एससी समाज को 12 प्रतिशत का आरक्षण देंगे. सरकारी नौकरियों में महिलाअों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए 2014 में हमारी सरकारी द्वारा दिये गये आदेश को पुन: लागू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement