चाईबासा : कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के खड़बंध निवासी मनोरमा पात्रा ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पति वासुदेव पात्रा, ससुर बाबूलाल पात्रा और सास तारावती देवी पर मामला दर्ज कराया है. तीनों आरोपी म्यूरभंज जिला के तिरिंग थाना अंतर्गत इंदखोली गांव के रहनेवाले हैं. इस संबंध में पीड़िता ने दो सितंबर-19 को कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया था.
कोर्ट के आदेश पर 24 सितंबर-19 को कुमारडुंगी थाने में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी 16 जनवरी-17 को वासुदेव पात्रा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी में मायकेवालों ने घरेलू सामान समेत नगद व जेवरात दिये थे. शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन फिर एक बाइक, नकद दो लाख, कलर एलसीडी टीवी आदि के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. जब उसने मायके से दहेज लाने में असमर्थ जतायी, तो उक्त तीनों आरोपियों ने उसके साथ प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसी बीच उसने 23 मार्च 18 को एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद उसे और प्रताड़ित किया जाने लगा.