जैतगढ़ : पान मसाला और गुटखा खानेवालों के लिए उसकी पुड़िया पर लिखी खतरनाक चेतावनी के बावजूद उक्त उत्पादों का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है. शहरों ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी खूब बिक्री होती है.
जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत रांची हाट की एक दुकान में से विमल गुटखा के अंदर से मरी हुई छिपकली का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सोसोपी निवासी मंगल बानरा ने बताया कि गुटका खुलते ही छिपकली का कंकाल हमने देख लिया था, वरना अक्सर लोग बिना देखे ही गुटखा को खोलकर सीधे मुंह में डालते हैं. यह कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.