कार्यक्रम में समादेष्टा मानस रंजन ने कहा
चाईबासा : सीआरपीएफ की 174 बटालियन ने जेल कारागार स्थित मुख्यालय में 75वां स्थापना दिवस मनाया. मौके पर सबसे पहले झंडे को सलामी देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
मौके पर समादेष्टा मानस रंजन ने उपस्थित जवानों को सीआरपीएफ के स्वर्णिम इतिहास से अवगत कराया. लोकसभा चुनाव में जवानों के किये काम की तारीफ करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी जवान तैयार रहे हैं.
विस चुनाव में भी वे ब्लड लेस इलेक्शन पर ध्यान केंद्रित करें. बटालियन के कुल 52 अधिकारियों को लोकसभा चुनाव में प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें समादेष्टा मानस रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी राकेश चंद्र शुक्ला, डॉ हीरा राजा, सीएमओ उप समादेष्टा लतिफ कुमार साहू व राधेश्याम, सहायक समादेष्टा मनोज कुमार, ज्योति प्रकाश, जोगेंद्र पटेल, जीके झा, संतोष कुमार सुमन, रोहित पटेल, राजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि शामिल हैं. मुख्यालय व सभी कंपनियों में वॉलीबॉल मैच खेला गया.