2017 से चाईबासा पुलिस लाइन में पदस्थापित थे अरविंद सिन्हा
मुफ्फसिल थाना के एक कुएं से मिला था एएसआइ का शव
चाईबासा : कुआं में डूबने से मृत एएसआइ अरविंद सिन्हा के शव का शुक्रवार को मुक्तिधाम चाईबासा में दाह-संस्कार किया गया. बेटा आदर्श कुमार सिन्हा ने पिता के शव को मुखाग्नि दी. मौके पर मृतक रिश्तेदार समेत पुलिस एसोसिएशन व झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चाईबासा के पदाधिकारी, सदस्य व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार देर शाम मृतक की पत्नी सुलेखा सिन्हा, उनके बेटे और उनके अन्य रिश्तेदार चाईबासा पहुंचे. शव को देखकर पहचान किया गया. इसके बाद शव को अपने पैतृक गांव सीतामढ़ी ले जाने की बात होने लगी. लेकिन परिवार की सहमति लेकर यहीं मुक्तिधाम चाईबासा में अंतिम संस्कार करा दिया गया.
मृतक अरविंद कुमार सिन्हा सीतामढ़ी जिला के थाना व ग्राम रिगा का रहनेवाले थे. उनकी नियुक्ति 23 नवंबर 1986 को जमशेदपुर में हुई थी. 28 नवंबर 2017 को जिला में योगदान दिया था. उनकी पदस्थापित पुलिस लाइन चाईबासा में हुई थी. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि 20 अगस्त को पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर शाम को ड्यूटी की. ड्यूटी समाप्त होने के बाद से वे लापता थे. गुरुवार सुबह शव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लुपुंगुटु गांव स्थित एक कुएं से बरामद किया गया.