मजदूर व अधिकारी नहीं घुस सके अंदर
Advertisement
बीसीकेयू ने मुगमा एरिया ऑफिस में जड़ा ताला, विरोध में महिलाकर्मी भी सड़क पर
मजदूर व अधिकारी नहीं घुस सके अंदर महिलाकर्मी व आंदोलनकारी महिलाओं में धक्का-मुक्की विधायक अरूप चटर्जी कर रहे थे अगुआई मुगमा कोलियरी मैनेजर के खिलाफ आक्रोश प्रशासन की पहल पर हुई वार्ता प्रबंधन ने दो दिनों में मैनेजर को ट्रांसफर करने का लिया समय मुगमा :बीसीकेयू ने इसीएल मुगमा क्षेत्रीय प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों […]
महिलाकर्मी व आंदोलनकारी महिलाओं में धक्का-मुक्की
विधायक अरूप चटर्जी कर रहे थे अगुआई
मुगमा कोलियरी मैनेजर के खिलाफ आक्रोश
प्रशासन की पहल पर हुई वार्ता
प्रबंधन ने दो दिनों में मैनेजर को ट्रांसफर करने का लिया समय
मुगमा :बीसीकेयू ने इसीएल मुगमा क्षेत्रीय प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को सुबह छह बजे क्षेत्रीय कार्यालय के चारों गेटों पर तालाबंदी कर दी. इसके कारण कार्यालय में काम करने आये कर्मी अंदर नहीं जा पाये. तालाबंदी के कारण दिनभर अफरातफरी का माहौल बना रहा. जीएम सदानंद सुमन पहुंचे.
लेकिन हालात को देख बैरंग लौट गये. महिला कर्मियों व अधिकारी अंदर जाने से रोकने पर महिला कर्मियों ने एनएच टू को जाम कर दिया. लेकिन प्रबुद्ध आंदोलनकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर रोड से हटाया. इसी बीच दोनों पक्ष की महिला कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. माहौल तनावपूर्ण हो गया.
सूचना पाकर एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, सीओ एमएन मंसूरी, निरसा थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे. मजदूरों का नेतृत्व विधायक अरूप चटर्जी, आगम राम, मधु गुरु आदि कर रहे थे. लगभग तीन बजे प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर कार्यालय सभागार में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. उसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. इस दौरान यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन यदि मांगों को नहीं मानता है तो पूरे एरिया का चक्का जाम कर दिया जायेगा.
मौके पर संजय पालित, विनय सिंह, भक्तिपदो मोदी, उत्तम कर, सुनील रविदास, तारापदो गोप, जान मोहम्मद के अलावा काफी संख्या में मजदूर व यूनियन नेता मौजूद थे. तालाबंदी के कारण क्षेत्रीय कार्यालय में काम करने वाले सारे कर्मी व अधिकारी बाहर खड़े रहे. सभी कर्मियों को सुरक्षा पदाधिकारी ने एक सादा कागज पर हाजिरी बनायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement