चाईबासा : आदिवासियों के बच्चे केवल मुर्गा-अंडा बेचने व पालन के लिए नहीं हैं. भाजपा के शासन काल में वे डॉक्टर-इंजीनियर बन सकेंगे. सरकार इसके लिए जल्द योजना लाने जा रही है. 10वीं के बाद प्रतिभावान आदिवासी छात्रों को हर वर्ष डिग्री के लिए सरकार एक लाख रुपये देगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को चाईबासा सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कौशल विकास समारोह में कही.
Advertisement
आदिवासी बच्चे भी बनेंगे डॉक्टर-इंजीनियर 10वीं के बाद हर वर्ष एक लाख देंगे : रघुवर
चाईबासा : आदिवासियों के बच्चे केवल मुर्गा-अंडा बेचने व पालन के लिए नहीं हैं. भाजपा के शासन काल में वे डॉक्टर-इंजीनियर बन सकेंगे. सरकार इसके लिए जल्द योजना लाने जा रही है. 10वीं के बाद प्रतिभावान आदिवासी छात्रों को हर वर्ष डिग्री के लिए सरकार एक लाख रुपये देगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने […]
झारखंड हर सेक्टर में बढ़े, यह मेरा सपना : पूर्व विदेश मंत्री स्व सुषमा स्वराज का उदाहरण पेश करते हुए रघुवर दास ने कहा कि दुनिया उसी को याद करती है, जो नि:स्वार्थ भावना से दूसरों के लिए जीते व मरते हैं. सेवा हमारा धर्म होना चाहिए. झारखंड हर सेक्टर में आगे बढ़े, यह मेरा सपना है.
तेजी से बदल रहा है झारखंड : सीएम ने आगे कहा कि तेल के कंजेक्शन में झारखंड को देश में पहला स्थान प्राप्त है. झारखंड में 15% पेट्रोल-डीजल के खपत में बढ़ोतरी हुई है. यह उदाहरण है कि झारखंड की क्रय शक्ति बढ़ रही है. राज्य में मोटर-कार की बिक्री में इजाफा हुआ है. इस बात का प्रतीक है कि झारखंड बदल रहा है.
कौशल झारखंड, कुशल झारखंड हमारा संकल्प : रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्किल डेवलमेंट मंत्रालय बनाने का कार्य किया. इसके माध्यम से आज युवाओं को डिग्री के साथ ही तकनीकी ज्ञान व हुनर देना का काम किया जा रहा है.
नर्सों की डिमांड देश ही नहीं, दुनिया भर में है. ऐसे में कौशल झारखंड, कुशल झारखंड हमारी सरकार का संकल्प है. इसके तहत पैन आइआइटी (प्रेझा) के साथ एमओयू कर राज्यभर में आठ स्थानों पर नर्सिंग कॉलेज खोलने का संकल्प लिया है. वर्तमान में चानू में एक व दूसरा चाईबासा में नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत हो चुकी है. यहां से निकलने वाली एएनएम को ट्रेनिंग के दौरान 15 हजार रुपये स्टाइपंड और 100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट मिलेगा.
गरीबी दूर करने में झारखंड दुनिया में दूसरा व देश में पहला स्थान पर: मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को दुनिया भर में गरीबी को तेजी से दूर करने में दूसरा, जबकि देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. 4.5 साल में हमारी सरकार ने राज्य से गरीबी को मिटाने के लिए रोजगार, स्वरोजगार के साथ स्वास्थ्य व शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया है. इसके लिए नीति आयोग ने झारखंड की तारीफ की है.
पहले चरण में 25 अटल मुहल्ला क्लीनिक खुलेंगे
सीएम ने कहा कि राज्य में अभी स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम करने की जरूरत है. राज्य के शहरी क्षेत्रों में गरीब तबके के लोगों के लिए राज्य सरकार पहले चरण में 25 स्थानों पर अटल मुहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करने जा रही है. आने वाले दिनों में 100 के करीब स्थानों में अटल क्लीनिक खोले जायेंगे.
यहां हर छोटी व जरूरी इलाज के साथ ही कुत्ता काटने तक का इंजेक्शन गरीब को दिया जायेगा. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (25 सितंबर) से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तक राज्यभर के सारे स्वास्थ्य एवं प्रज्ञा केंद्रों में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनेगा.
सर, छह हजार रुपये में परिवार नहीं चलेगा
सदर अस्पताल के सफाईकर्मियों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर कहा: सर, छह हजार रुपये में परिवार नहीं चलेगा. मानदेय में वृद्धि की जाये. सीएम जब नर्सिंग कौशल प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन कर बाहर निकल रहे थे. गेट के पास कर्मियों ने घेर लिया. कर्मियों की समस्याओं से अवगत होने के बाद मुख्यमंत्री ने निदान के लिए उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन को जिम्मा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement