11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉर्डर क्षेत्र में डेरा जमाकर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे नक्सली

संदर्भ : मुठभेड़ में पीएलएफआइ के एक उग्रवादी को पुलिस ने मार गिराया चाईबासा :पुलिस का मानना है कि पीएलएफआइ उग्रवादियों के लिये पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी व खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाका (थोलकोबरा जंगल) सुरक्षित होने के कारण वे यहां काफी समय से डेरा जमाये हुए थे. यहां से इनके द्वारा […]

संदर्भ : मुठभेड़ में पीएलएफआइ के एक उग्रवादी को पुलिस ने मार गिराया

चाईबासा :पुलिस का मानना है कि पीएलएफआइ उग्रवादियों के लिये पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी व खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाका (थोलकोबरा जंगल) सुरक्षित होने के कारण वे यहां काफी समय से डेरा जमाये हुए थे. यहां से इनके द्वारा पश्चिम सिंहभूम व खूंटी दोनों ही इलाकों में विभिन्न घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. काफी दिनों से पुलिस पीएलएफआइ के इस दस्ते के बारे में इनपुट जुटा रही थी. दो दिनों से इस दस्ते के वहां पर ठहरे होने के पुलिस के पुख्ता इनपुट मिली थी.
इसी के आधार पर आज सुबह तीन बजे ऑपरेशन को शुरू किया गया था. इसी क्रम में सुबह 6 से सात बजे के बीच सर्च टीम नक्सलियों के ठिकाने के पास पहुंच गयी थी. पुलिस को देख नक्सलियों के संतरी ने पुलिस पर तबातोड़ गोली चलाना शुरू कर दी थी. इस बीच विश्राम कर रहे अन्य नक्सली सक्रिय हो गये थे. जिसके बाद सभी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.
इसी क्रम में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक नक्सली मारा गया. आगे बढ़ रही पुलिस मारे गये नक्सली के शव के पास पहुंची, जिसके कारण नक्सली अपने साथी के शव को ले जाने में कामयाब नहीं रहे. बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. इसके अलावा घटनास्थल से तीन बंदूक, 24 के करीब मोबाइल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गयी है.
सोनुआ सर्किल इंस्पेक्टर घटनास्थल के लिए रवाना : खबर मिलते ही सोनुआ अंचल पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार रनिया सीमावर्ती घटनास्थल जाने की सूचना मिली है चूंकि घटनास्थल गुदड़ी थाना क्षेत्र के बान्दू पंचायत के बुडुंगकेल पहाड़ी के समीप है .जिस कारण गुदड़ी थाना में ही मामला दर्ज किया जाएगा.वही मारे गए नक्सली का शव चाईबासा लाने का प्रयास किया जा रहा है जहाँ मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें