23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच के बाद दशमा को मिलेगा अनुदान

मृत होमगार्ड जवान लाको बोदरा के नाम जारी हैं दो मृत्यु प्रमाण पत्र जन संवाद में सीएम के प्रधान सचिव ने की 20 मामलों की समीक्षा चाईबासा :मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल एवं अपर सचिव रामाकांत सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित झारनेट कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कुल […]

मृत होमगार्ड जवान लाको बोदरा के नाम जारी हैं दो मृत्यु प्रमाण पत्र

जन संवाद में सीएम के प्रधान सचिव ने की 20 मामलों की समीक्षा
चाईबासा :मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल एवं अपर सचिव रामाकांत सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित झारनेट कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कुल 20 मामलों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान प सिंहभूम के खूंटपानी निवासी दशमा कुई का मामला उठा, जिसमें बताया गया कि मधुसुदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया, चक्रधरपुर में चल रही माध्यमिक परीक्षा-
2015 के दौरान होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान उसके पति की मौत हो गयी थी, लेकिन कार्य के दौरान मृत्यु के उपरांत मिलने वाला सरकारी अनुदान उसे अभी तक नहीं मिला है. इस पर नोडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि स्व लाको बोदरा के नाम से दो मृत्यु प्रमाण-पत्र निर्गत हैं. इसलिए मामले की जांच के उपरांत ही मृतक की पत्नी को सरकारी अनुदान की राशि प्रदान की जायेगी.
श्री बर्णवाल ने बीड़ी मजदूर आवास बनाने की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए सभी जिलों के नोडल पदाधिकारियों को जल्द से जल्द बीड़ी मजदूर आवास के लाभुकों की लिस्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिले में आयोजित इस समीक्षा बैठक में जगन्नाथपुर डीएसपी प्रदीप उरांव, जिला भूमि सुधार उप-समाहर्ता एजाज अनवर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें