चाईबासा : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को लघु सिंचाई प्रमंडल, चाईबासा के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार विद्यार्थी को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यालय से की गयी. दोपहर 2.30 बजे वे अपने कार्यालय में ठेकेदार टिंकू सिंह (मेसर्स कृषलया कंस्ट्रक्शन) से बंदगांव में सड़क निर्माण के एग्रीमेंट के लिए 20 हजार रुपये घूस ले रहे थे, तभी एसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा. उनके पास से 500 के 40 नोट बरामद किये गये.
एसीबी ने उनके कार्यालय की भी तालाशी ली, दस्तावेजों को खंगाला. योजना से जुड़ी कुछ फाइलों को सीज कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम उन्हें उनके आवास (न्यू कॉलोनी, नीमडीह) ले गयी. यहां उनके आवास को खंगाला, लेकिन कोई खास सामान नहीं मिला. इसके बाद उन्हें फिर कार्यालय लाया गया, जहां करीब एक घंटे तक उनसे पूछताछ की गयी.