बालंडिया चौक पर आयोजित हुई बैठक में लिया गया निर्णय
डीवीसी मोड़-बालंडिया, सिंहपोखरिया-गुड़ा मार्ग पर लगेंगे बोर्ड
चाईबासा : सिंहपोखरिया चौक से बालंडिया मार्ग पर लौह अयस्क लदे वाहनों की आवाजाही रोकवाने को लेकर बालंडिया चौक पर एक बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीणों ने हाट गम्हरिया डीवीसी मोड़ से बालंडिया मोड़ और सिंहपोखरिया मोड़, झींकपानी से गुड़ा जाने वाले मोड़ पर सूचना पट्ट लगाने का प्रस्ताव रखा. इसके अलावा सड़क क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर वहां जल्द बोर्ड लगाने एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को अविलंब मरम्मत के लिए सूचित करने का निर्णय भी लिया गया.
बैठक में उपस्थित ग्रामीण मुंडा एवं सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से पांच सदस्यों का चयन किया. बैठक में मुख्य रूप से हाटगम्हरिया थाना प्रभारी, हाटगम्हरिया बीडीओ के अलावा राकेश कुमार बेरवा, रमेशचंद्र लागुरी, हरीन तामसोय, रंजीत कोड़ा, बुलेट कोड़ा, कैलाश तामसोय, हुरदुब कुंकल आदि उपस्थित थे.
