चक्रधरपुर : शनिवार शाम साढ़े चार बजे के करीब गर्भवती महिला के पेट में आठ माह के भ्रूण की मौत हो गयी, लेकिन ऑक्सफोर्ड पॉलिक्लिनिक व अनुमंडल अस्पताल ने महिला का ऑपरेशन करने से इन्कार कर दिया, जिससे महिला दर्द से कराहती रही. जानकारी के मुताबिक नकटी पंचायत के कंसरा गांव निवासी वार्ड सदस्य सुमन लागुरी को दोपहर करीब दो बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई.
इसके बाद पति सुनील कुमार लागुरी ने पत्नी को आयुष्मान भारत योजना के तहत चक्रधरपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पॉलिक्लिनिक में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने जांच कर बच्चे की पेट में ही मौत होने की सूचना दी.
परिजनों से जब आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑपरेशन कर भ्रूण को निकालने के लिए कहा तो अस्पताल प्रबंधन ने योजना के तहत ऑपरेशन के खर्च में केवल दस हजार रुपये माफ करने एवं ऑपरेशन में होने वाले अन्य खर्च मरीज के परिजनों द्वारा वहन किये जाने की बात कही. इसके बाद पैसे के अभाव के कारण परिजन गर्भवती महिला को वहां से लाकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां भी ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया गया.
दोनों अस्पतालों ने ऑपरेशन से किया इनकार :
पति सुनील कुमार लागुरी ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत पत्नी को ऑपरेशन के लिए ऑक्सफोर्ड पॉलि क्लिनिक में भर्ती कराया. लेकिन वहां ऑपरेशन नहीं हो सका. वहीं अनुमंडल अस्पताल ने भी ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया. महिला की बिगड़ती स्थिति को मद्देनजर जब ऑपरेशन करने का आग्रह किया गया तो ड्यूटी कर रहे डॉक्टर पी प्रधान ने कहा कि रात को ऑपरेशन नहीं हो पायेगा. सुबह ऑपरेशन होगा. अगर रात में महिला की मौत हो गयी, तो जिम्मा कौन लेगा.