चाईबासा : बंदगांव चेकनाका पर जांच के दौरान 11 लाख रुपयों के साथ पकड़ाये कार चालक व दोनों व्यापारियों को पूछताछ के बाद बुधवार को छोड़ दिया गया. उनके वाहन को रिलीज कर दिया गया है. हालांकि जब्त राशि चुनाव के बाद जांच कमेटी की अनुशंसा पर रिलीज की जायेगी. ज्ञात हो कि भुवनेश्वर से रांची जाने के क्रम में 11 लाख रुपये एसएसटी ने मंगलवार को बंदगांव चेक नाका से जब्त किया.
यह राशि बोलेनो गाड़ी से ले जा रहे थे. गाड़ी के चालक तथा सवार सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर देर रात तक पूछताछ की गयी. 10 लाख से अधिक राशि होने के कारण जब्ती सूची आयकर विभाग ने पूछताछ के बाद बनाया. जब्त राशि को चक्रधरपुर ट्रेजरी में रखा जायेगा.