सदर प्रखंड : पाताहातु गांव में शराब का सेवन व फिजूल अड्डाबाजी नहीं करने की अपील की
चाईबासा : सदर प्रखंड के पाताहातु गांव के जागरूक महिला-पुरुषों व युवाओं द्वारा सरकारी शराब दुकान खोले जाने के विरुद्ध आवाज बुलंद किये जाने के बाद ग्राम सभा के निर्णयानुसार क्षेत्र में साइन बोर्ड के माध्यम से शराब का सेवन एवं फिजूल अड्डाबाजी और जुआ न खेलने की अपील की है.
मंगलवार को ग्रामीण मुंडा सुनील देवगम की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लेने के बाद साइन बोर्ड लगाया गया. बैठक में कहा गया कि साइनबोर्ड में लिखे तथ्यों के विरुद्ध आचरण करने वाले दंड के भागीदार होंगे. बैठक में काफी संख्या में युवक व महिलाएं उपस्थित थे.