हाटगम्हरिया बस्ती, हांगरागुट्टू, पुंडीगुट्टू व पारोमसाई के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित
हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया प्रखंड के हाटगम्हरिया बस्ती, हांगरागुट्टू, पुंडीगुट्टू व पारोमसाई के लोग बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. आज भी इस गांव के 400 परिवार ढिबरी युग में जी रहे हैं. हालांकि बिजली नहीं जलाने के बावजूद तीन से चार हजार रुपये बिल जरूर आ रहा है.
हालांकि ग्रामीणों द्वारा नोवामुंडी विद्युत एसडीओ से लिखित शिकायत के बाद बिल वापस हो गया. सर्वे के अनुसार इन तीन बस्तियों में बिजली जल रही है तथा कागजों में बिजली पूर्ण है, लेकिन धरातल में अंधेरा छाया है. 2018 में सांसद प्रतिनिधियों ने बस्ती का सर्वे कर सांसद को सौंपा था.
बिजली के खंभे गाड़े गये न ही ट्रांसफॉर्मर लगा है. हाटगम्हरिया मुख्य बाजार से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अंधेरा पसर रहा है. अंधेरा रहने के कारण जंगली हाथियों का गांव में प्रवेश होता है.