चाईबासा : पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के लिए आये 80 वर्षीय भीम कुम्हार की मौत हो गयी. वे तांतनगर के गितिलादेर गांव के रहनेवाले थे. घटना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार पीएम की सभा के लिए भीम कुम्हार सुबह अपने बेटे रामकृष्णा कुम्हार के साथ बाइक से चाईबासा आये थे.
यहां मालूम हुआ की पीएम के आने में विलंब है. इस पर पैर दर्द की दवा और अपनी पान दुकान के लिए खरीदारी करने सदर बाजार चले गये. यहां वे एक दुकान के पास बैठ गये और बेटे को दवा लाने के लिए भेज दिया. इस दौरान बैठे-बैठे ही गिर गये. आसपास के लोगों ने उनको सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद भीम कुम्हार को मृत घोषित कर दिया. इधर, जब बेटे रामकृष्णा दवा लेकर आये, तो पिता के नहीं मिले पर लोगों से पूछताछ की. जानकारी मिलने पर वह सदर अस्पताल पहुंचा, जहां पिता को मृत पाया.
मृतक के बेटे ने बताया कि पिता को सिर्फ पैर दर्द की शिकायत थी. वे काफी स्वस्थ थे. बताया कि पिता ने नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने की बात कही थी. सभा में विलंब होने के कारण दवा लाने के बड़ी बाजार चला गया था. तब तक ऐसी घटना हो गयी.