चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी सभा है. इसके लिए सभास्थल पर कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है. कार्यक्रम स्थल पर तैनात विशेष शाखा (रांची) के जवान पंकज कुमार झा (42) की रविवार को मौत हो गयी. वहीं गर्मी के कारण विशेष शाखा के दो अधिकारी बेहोश हो गये.
Advertisement
जवान की मौत, गर्मी से दो अफसर हुए बेहोश
चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी सभा है. इसके लिए सभास्थल पर कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है. कार्यक्रम स्थल पर तैनात विशेष शाखा (रांची) के जवान पंकज कुमार झा (42) की रविवार को मौत हो गयी. वहीं गर्मी के कारण विशेष शाखा के दो अधिकारी बेहोश हो […]
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे पंकज झा टाटा कॉलेज गेट के पास ड्यूटी कर रहे थे. अचानक उनके सीने में दर्द उठा. इसके बाद वे पास में ही पेड़ के नीचे जाकर बैठ गये. कुछ देर बाद वहीं पर ही उनकी मौत हो गयी.
तुरंत वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. माना जा रहा है कि लू लगने या फिर हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव उनके घर भेज दिया गया.
पंकज दो मई से चाईबासा में पीएम के कार्यक्रम को लेकर ड्यूटी कर रहे थे. इससे पूर्व वे गिरिडीह में पीएम कार्यक्रम की ड्यूटी कर लौटे थे. इसके बाद उन्हें चाईबासा में पीएम के कार्यक्रम के लिए भेज दिया गया था.
वे मूल रूप से भागलपुर जिला के खगराहा के रहनेवाले थे. जवान पंकज कुमार झा को पुलिस लाइन में दोपहर बाद 2.30 बजे सलामी दी गयी. एसपी चंदन झा, एसडीपीओ अमर कुमार पांडे व अन्य पुलिसकर्मियों ने पंकज के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
गर्मी से दो अफसरों की तबीयत बिगड़ी
पीएम के कार्यक्रम को लेकर चाईबासा में तैनात विशेष शाखा (रांची) के दो अफसरों की तबीयत भी गर्मी के कारण बिगड़ गयी. इसमें इंस्पेक्टर नेल्सन बारला व महिला इंस्पेक्टर मगदली बारला शामिल हैं.
दोनों रविवार को टाटा कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात किये गये थे. इसी दौरान उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. सूचना के बाद विशेष शाखा के अन्य अधिकारी भी उनसे मिलने पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement