चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के झुमका मुहल्ला (वार्ड संख्या आठ) निवासी रवि विश्वकर्मा (25) की बेंगलुरु में हत्या कर दी गयी. परिजनों को घटना की सूचना शनिवार को मिली. परिजनों के अनुसार, रवि काम के सिलसिले में बेंगलुरु गया था. रवि के घर के समीप रहने वाला लाल सिंह मुंडा नामक व्यक्ति उसे और तीन अन्य युवकों को नौकरी दिलाने बेंगलुरु लेकर गया था.
वहां रवि, चामू मुंडा, पारकी मुंडा व सांगी जारीक के साथ रहता था. परिजन पिछले दो दिनों से उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, पर बात नहीं हो पा रही थी. परिजनों ने बेंगलुरु में रहनेवाले परिचितों की मदद से रवि की जानकारी लेने की कोशिश की. बड़े भाई प्रभात विश्वकर्मा को सूचना मिली की रवि की हत्या कर दी गयी है.