21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन से आसमान तक की होगी पहरेदारी

मंच के सामने 60 फीट का डी एरिया बना पूरे मैदान में घुमावदार बैरिकेडिंग की गयी मैदान के आसपास लगेंगे एलइडी 1500 जवान रहेंगे तैनात फायर प्रूफ मंच व पंडाल का हो रहा निर्माण चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मई को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के समर्थन में […]

मंच के सामने 60 फीट का डी एरिया बना

पूरे मैदान में घुमावदार बैरिकेडिंग की गयी
मैदान के आसपास लगेंगे एलइडी
1500 जवान रहेंगे तैनात
फायर प्रूफ मंच व पंडाल का हो रहा निर्माण
चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मई को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन एवं भाजपा दोनों अपनी-अपनी अोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. फायर प्रूफ मंच और पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. शुक्रवार को सभा स्थल पर मंच के लिए हैंगर लगाने का काम पूरा कर लिया गया था, जबकि शनिवार को भी जोर शोर से काम चला. सुरक्षा के मद्देनजर मंच के सामने 60 फीट का डी एरिया बनाया गया है.
सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. शनिवार को भी एसपी चंदन झा टाटा कॉलेज मैदान पहुंचे. उन्होंने एसपीजी के अधिकारियों के साथ तैयारियाें का जायजा लिया. मैदान में करीब 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. हालांकि उनके लिए टेंट की व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं पूरे मैदान की घुमावदार बेरिकेडिंग की गयी है. अनुमान है कि सभा में 50 हजार लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने पहुंचेंगे.
पीएमओ तय करेगा, मंच पर कौन-कौन बैठेंगे : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मंच पर कौन-कौन लोग बैठेंगे, इसकी पूरी सूची प्रधानमंत्री कार्यालय से तय की जायेगी. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान पीएमओ कार्यालय की अनुमति के बिना कोई भी नेता या कार्यकर्ता किसी गुलदस्ता या उपहार के साथ पीएम से मुलाकात नहीं कर सकता है. इसके अलावा मंच पर दिये जाने वाले खाने पीने की कोई भी चीज को फूड सिक्यूरिटी के अधिकारी जांच कर ही मंच पर भेजेंगे.
मैदान में मौजूद रहेंगे पानी के दस टैंकर : चुनावी सभा को लेकर टाटा कॉलेज मैदान के अलग-अलग प्वाइंट पर 10 पानी के टैंकर लगाये जायेंगे. इसके अलावा पुलिस कर्मियों व सुरक्षा बलों के लिए भी अतिरिक्त पानी के टैंकर रखे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें