19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को उधार पर खिला रहे अंडा

नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के विद्यालयों को एक साल से एमडीएम मद की राशि नहीं मिल रही है. ऐसे में शिक्षक उधार लेकर बच्चों को एमडीएम मद में अंडा खिला रहे हैं. उक्त मामला बीआरसी में बुधवार को आयोजित मासिक गुरु गोष्ठी में उठाया गया. टोंटोपोसी विद्यालय की प्रधान शिक्षिका शांता बोबोंगा ने कहा कि […]

नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के विद्यालयों को एक साल से एमडीएम मद की राशि नहीं मिल रही है. ऐसे में शिक्षक उधार लेकर बच्चों को एमडीएम मद में अंडा खिला रहे हैं. उक्त मामला बीआरसी में बुधवार को आयोजित मासिक गुरु गोष्ठी में उठाया गया.

टोंटोपोसी विद्यालय की प्रधान शिक्षिका शांता बोबोंगा ने कहा कि राशि नहीं मिलने से प्रधान शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है. कहा कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में एमडीएम में अंडे की अहम भूमिका रहती है. शिक्षिका के इस मुद्दे का गोष्ठी में मौजूद सभी शिक्षकों ने भी समर्थन किया गया. इस पर बीइइअो चित्ररेखा देवी ने कहा प्राथमिकता के आधार पर ग्रांट का पैसा खर्च करना है.
इसका ध्यान रखना जरूरी है. प्लानिंग कर प्रधान शिक्षक काम करें. विद्यालय में सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर विधालय प्रबंधन समिति के साथ योजनाएं तैयार कर पारित करें. स्वच्छता, पेयजल सुविधाएं को लेकर मुखिया व जल सहियाओं से भी संपर्क करें. उन्होंने कहा कि जिन-जिन विद्यालयों में चापाकल व डीप बोरिंग की जरूरत है, बजट बनाकर दें.
ग्रांट मद का पैसा 10% ही शौचालय मद में खर्च करना है. 8वीं पास के बाद 30 अप्रैल तक सभी बच्चों को विद्यालयों में नामांकन कराना सुनिश्चित करें. इसके लिए अगले वर्ग में नामांकन कराने के लिए टीसी काट कर दें. मौके पर सभी शिक्षकों से छात्रों की संख्या एवं विद्युतीकरण की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा गाया. इस दौरान बीपीओ सुशांत प्रधान ने प्रधान शिक्षकों को विभिन्न जानकारियां दी. गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रधान शिक्षिका शांति तिर्की, अरबिंद ठाकुर समेत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें