नोवामुंडी : पदापहाड़ में नाबालिग से हुई दुष्कर्म के मामले को लेकर नोवामुंडी भाग-2 के जिप सदस्य लक्ष्मी सुरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार शाम थाना प्रभारी अशोक कुमार मिला. इस दौरान जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने की मांग की गयी. इस पर थाना प्रभारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
गौरतलब है कि 11 अप्रैल को नोवामुंडी स्टेशन से ट्यूशन पढ़कर पदापहाड़ लौट रही तीसरी कक्षा की बच्ची को बदमाशों ने अगवा कर दुष्कर्म कर हत्या कर दी गयी थी. शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया था. थाना प्रभारी से मिलने वालों में ओमोन महिला संगठन की अंबिका दास, जयंती कैरम, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, झामुमो केंद्रीय सदस्य इजहार राही समेत महिलाएं शामिल थीं.