नोवामुंडी : वज्रपात होने से तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना लोकेसाई में सुबह आठ बजे की है. तीनों मवेशी राम विलास बोबोंगा के बताये जा रहे हैं. घटना के बारे में बताया गया कि रामविलास बोबोंगा ने सुबह मवेशियों को चरने के लिए घर से खोलकर बाहर किया था. मवेशी खेत में घास चरने लगे. इसी बीच हल्की बूंदाबांदी होनी शुरू हुई.
इसी बीच अचानक बादल छाने लगे थे. इसी दौरान गरज के साथ बिजली गिरने से खेत में चर रहे तीनों मवेशियों की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. उक्त जानकारी मनोज लागुरी ने दी. तीन मवेशियों की वज्रपात से हुई मौत से किसान राम विलास बोबोंगा को हजारों की क्षति हुई है.