चाईबासा : मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने खरना की विधि पूरी की. व्रतियों ने बुधवार को स्नानादि के पश्चात रोरो नदी से पानी लाकर खरना का प्रसाद तैयार किया और शाम को पूजन कर खरना किया, जिसके बाद अन्य लोगों में भी प्रसाद वितरित किया गया.
खरना के बाद छठ व्रतियों ने निर्जला उपवास शुरू किया. गुरूवार को रोरो एवं कुजू नदी घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगी, जबकि शुक्रवार को सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ छठ महापर्व संपन्न होगा. चाईबासा में लगभग 60 परिवार चैती छठ करते हैं. छठ को लेकर रोरो नदी तट की सफाई की गयी है.