गुवा : गुवा थाना क्षेत्र के कुदाहातु से गुवा पुलिस ने शुरु चाकीया (20) का अर्धनगA अवस्था में शव बरामद किया है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि महिला की पीट-पीट कर हत्या की गयी है. घटना के बाद से आधुनिक कंपनी में काम करने वाला महिला का पति लादु सिरका फरार है. पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
पुलिस को मृतक के पति पर शक है तथा उसकी तलाश की जा रही है. घटना के संबंध में मिली सूचना के मुताबिक शौच गयी कुदाहातु की कुछ महिलाओं ने झाड़ी में महिला का शव पड़ा देखा. उन्होंने गांव के मुंडा धुनु चांपिया को घटना की सूचना दी. उनकी सूचना पर गुवा तथा बड़ाजामदा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को जब्त किया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने पाया कि महिला की पीट-पीट कर हत्या कर शव को घसीट कर लाकर यहां फेंका गया है. पुलिस ने घसीटे जाने के निशान का पीछा कर महिला के घर पहुंची, लेकिन उसका घर बंद पड़ा था. पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीणों की उपस्थिति में घार का ताला तोड़ा. पुलिस को घर के भीतर से एक बकरी के बच्चे का शव मिला, जबकि बरामद हुई एक लाठी में महिला के सिर के बाल लगे थे. जांच में पुलिस ने पाया कि गंगदा गांव निवासी शुरु की शादी एक माह पहले लादु से हुई थी.
बरकुंडिया: अज्ञात शव मिला, कारण रहस्यमय
चाईबासा. मुफ्फसिल पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरकुंडिया क्षेत्र के एक खेत से अज्ञात व्यक्ति का नंगा शव बरामद किया है. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. ग्रामीणों से हुई पूछताछ में पुलिस के पता चला है कि मृतक कोई विक्षिप्त व्यक्ति था. कुछ दिनों से वह गांव के आसपास दिख रहा था, लेकिन किन्हीं कारणों से पिछली रात उसकी मौत हो गयी. सुबह लोगों ने उसे मृत देकर घटना की सूचना पुलिस को दी थी. प्राथमिक जांच के बाद उसके शरीर में किसी तरह के जख्म के निशान नहीं पाये गये है. उक्त अज्ञात व्यक्ति के मौत कारण रहस्यमय बना हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.