मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत डिंबुली पंचायत के दाउतुम्बा में सोमवार देर रात अपराधियों ने गांव में खड़े एक यात्री वाहन (छोटा हाथी-जेएच 05 एटी/0603) को फूंक दिया तथा घरों, गुमटी व अन्य जगहों पर पोस्टर साट गये. हस्तलिखित पोस्टरों में वेदांता कंपनी के प्लांट का विरोध किया गया है. मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत डिंबुली पंचायत के दाउतुम्बा में सोमवार देर रात अपराधियों ने गांव में खड़े एक यात्री वाहन (छोटा हाथी-जेएच 05 एटी/0603) को फूंक दिया तथा घरों, गुमटी व अन्य जगहों पर पोस्टर साट गये. हस्तलिखित पोस्टरों में वेदांता कंपनी के प्लांट का विरोध किया गया है.
मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक खुर्शीद आलम, थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की तथा साटे गये पोस्टर जब्त कर लिये. पुलिस ने बताया कि यह नक्सली वारदात नहीं है.
स्ट्रीटलाइट ऑफ कर साटे पोस्टर
जानकारी के मुताबिक कई अपराधी बाइक पर सवार होकर रात करीब 12 बजे गांव पहुंचे तथा सबसे पहले गांव में खड़े यात्री वाहन में आग लगा दी. इसके बाद सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइट को ऑफ कर विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चिपकाये. यात्री वाहन गांव के रंजीत नायक का बताया जा रहा है.
मुंडा से पुलिस कर रही पूछताछ
घटना के बाद पुलिस मुंडा अखिलेंद्र नायक समेत कई ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इसे नक्सली घटना मानने से इन्कार किया. पुलिस ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों का काम है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.