अनुमंडल कार्यालय में हुआ पहला कोर्ट मैरेज
Advertisement
एक-दूजे के हुए मनोज और तौसी कार्यालय में बंटी शादी की मिठाई
अनुमंडल कार्यालय में हुआ पहला कोर्ट मैरेज चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में संचालित रजिस्ट्रार कार्यालय में मंगलवार को पहला कोर्ट मैरेज हुआ. सारी कागजी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद रजिस्ट्रार की मौजूदगी में मंगलवार को टोकलो रोड निवासी मनोज कुमार साहु व लोको कॉलोनी निवासी तौसी कुमारी की शादी करायी गयी. अनुमंडल कार्यालय […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में संचालित रजिस्ट्रार कार्यालय में मंगलवार को पहला कोर्ट मैरेज हुआ. सारी कागजी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद रजिस्ट्रार की मौजूदगी में मंगलवार को टोकलो रोड निवासी मनोज कुमार साहु व लोको कॉलोनी निवासी तौसी कुमारी की शादी करायी गयी. अनुमंडल कार्यालय परिसर में निबंधन कार्यालय संचालित होने के बाद यह पहला शादी हुई.
रजिस्ट्रार सह अनुमंडल दंडाधिकारी मनोज कुमार ने पंजीकरण कर नव दंपती को शादी का प्रमाण पत्र दिया. निबंधन कार्यालय में पहला कोर्ट मैरेज को लेकर कार्यालय के कर्मचारी भी काफी उत्साहित दिखे. वर-वधू ने प्रमाण पत्र लेने के बाद उपस्थित लोगों को मिठाई भी खिलायी. रजिस्ट्रार श्री कुमार ने नव दंपती के खुशहाल जीवन की कामना करते हुए दोनों को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर कार्यालय में कोर्ट मैरेज आरंभ हो गया है. जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण के कई फायदे हैं. शादी को कानूनी मान्यता मिलती है. विदेश जाने के लिए वीजा बनवाने में यह सर्टिफिकेट जरूरी होता है, संपत्ति से संबंधित किसी भी विवाद में खुद को पति या पत्नी साबित करने काम आता है, उत्तराधिकार और पेंशन के मामलों में यह महत्वपूर्ण प्रमाण माना जाता है. किसी भी तरह के क्लेम में भी काम आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement