आरोपी दमयंती पुरती कराइकेला के राजापरोम की
Advertisement
नाबालिगों को बहलाकर तमिलनाडु ले जा रही महिला दलाल गिरफ्तार
आरोपी दमयंती पुरती कराइकेला के राजापरोम की चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर, मझगांव व कुमारडुंगी प्रखंड के गांवों से नाबालिग लड़कियों को बहला- फुसलाकर तमिलनाडु व अन्य राज्य ले जाने वाली महिला दलाल दमयंती पुरती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी महिला दलाल मनीषा बिरुवा फरार है. आरोपी दमयंती पुरती […]
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर, मझगांव व कुमारडुंगी प्रखंड के गांवों से नाबालिग लड़कियों को बहला- फुसलाकर तमिलनाडु व अन्य राज्य ले जाने वाली महिला दलाल दमयंती पुरती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी महिला दलाल मनीषा बिरुवा फरार है.
आरोपी दमयंती पुरती कराइकेला थाना के राजापरोम व मनीषा बिरुवा मझगांव प्रखंड के पड़सा गांव की है. वर्तमान में मनीषा बिरुवा कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ की उपाध्यक्ष है. उक्त बातें एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय ने कहीं. श्री पांडेय सोमवार शाम साढ़े सात बजे अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे.
अहतु थाने में मानव तस्करी का केस दर्ज
उन्होंने कहा कि आरोपी दमयंती पुरती और मनीषा बिरुवा के खिलाफ अहतु थाना में मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को मंगलवार को जेल भेजा जायेगा. वहीं फरार मनीषा बिरुवा सहित इसमें संलिप्त अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
पाउड़ी बस में सवार थीं आठ लड़कियां
चाईबासा बस स्टैंड में मां पाउड़ी बस की तलाशी ली गयी. बस के पीछे सीटों पर आठ लड़कियां अपने-अपने बैग लिए बैठी थी. सभी को बस से नीचे उतारा गया. उन लड़कियों ने बताया कि तमिलनाडु जा रही हैं. सभी को सदर थाना लाया गया. वहीं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से 22 लड़की और 5 लड़कों को बरामद किया गया. शाम चार बजे तमिलनाडु की ट्रेन थी. चाईबासा से पकड़ायी लड़कियां मझगांव के जामुदा गांव की रहनेवाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement