नोवामुंडी : रेंगाड़बेड़ा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में नोवामुंडी थाना बुलाकर एसआइ हेमन राम ने दोनों पक्षों में समझौता कराया. इसमें पति भीम नाग व गर्भवती पत्नी प्रिया नाग की पिटाई करनेवाले आरोपियों पर अस्पताल में होने वाले खर्चे के रूप में चार हजार रुपये नगद राशि आरोपी सुनील नाग, सुखदेव नाग, नारा, रमेश, सुमन द्वारा दिये जाने का फैसला हुआ.
इसके बाद जबतक अस्पताल से चोटिल भीमा नाग इलाज कराकर नहीं लौटता है, तब तक उसके परिवार को भोजन-पानी के लिए 50 किग्रा चावल और एक हजार रुपये तेल-साबुन के लिए अतिरिक्त राशि देने का निर्देश दिया गया. दोबारा मारपीट करने पर आरोपियों को जेल भेजने की चेतावनी दी गयी. बैठक में मुंडा रासिका बोबोंगा, एचआर बोबोंगा, किशन बोबोंगा, सूरज बोबोंगा, गणेश सांडिल, सुनीता बोबोंगा,