मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के दौरान बिजली कटने से छात्र-छात्राएं परेशान
Advertisement
10-12 घंटे बिजली गुल के बाद रुला रही लो वोल्टेज, परीक्षार्थियों में रोष
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के दौरान बिजली कटने से छात्र-छात्राएं परेशान लैंप व लालटेन लेकर बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन की तैयारी में ग्रामीण जैंतगढ़ : जैंतगढ़ में बिजली की समस्या साल भर रहती है. गर्मी शुरू भी नहीं हुई और बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. सप्ताह भर से लोग बिजली की […]
लैंप व लालटेन लेकर बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन की तैयारी में ग्रामीण
जैंतगढ़ : जैंतगढ़ में बिजली की समस्या साल भर रहती है. गर्मी शुरू भी नहीं हुई और बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. सप्ताह भर से लोग बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हैं. 10-12 घंटे बिजली गुल के बाद लो वोल्टेज लोगों को सता रही है. मुश्किल से 4-6 घंटे बिजली रहती है. लाइन मैन उदय जारिका ने बताया कि हाटगम्हरिया ग्रिड से जैंतगढ़ तक काफी ब्रांच लाइन है. यहीं से खैरपाल, पादापहाड़, पाताहातु आदि क्षेत्र तक ब्रांच जुड़े हैं. जब तक सब स्टेशन नहीं बनेगा.
समस्या बनी रहेगी. जन चेतना मंच के अध्यक्ष विपिन जीत ने कहा कि रोज कहीं न कहीं तार गिरता है. डिस्क इंसुलेटर पंक्चर होते हैं. जंफर कटता है. समाजसेवी विनय साह ने कहा कि बिजली विभाग सुधर जाये, अन्यथा लालटेन लैम्प लेकर बिजली कार्यालय का घेराव होगा. सप्ताह भर से बिजली के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा चल रही है. परीक्षार्थी लैम्प या ढिबरी जलाकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement