चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीइएन (मुख्यालय) डी सत्यनारायण ने सीनियर सेक्शन इंजीनियरों को अपने रेलखंडों में मॉनसून पेट्रोलिंग चलाने का आदेश दिया है. वहीं चक्रधरपुर के आस पास भारी वर्षा होने के कारण सीनियर सेक्शन इंजीनियर चक्रधरपुर को बाड़ाबांबो से चक्रधरपुर के बीच पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है. यह पेट्रोलिंग किलो मीटर संख्या 301.152 से 311.852 तक 22.00 से 6.00 बजे तक दो पालियों में की जायेगी.
जबकि अन्य रेल खंडों के एसएसइ को मॉनसून चार्ट देकर वर्षा में ट्रैक सुरक्षा व गतिविधियों पर नजर रखने का सुझाव दिया गया है. इस निर्देश के बाद बड़ाबांबो-चक्रधरपुर के बीच 22.00 बजे से 6.00 बजे तक दो पालियों में मॉनसून पेट्रोलिंग की जा रही है. मालूम रहे कि भारी वर्षा के कारण ट्रैक से मिट्टी धंस जाती है, वहीं ट्रैक के ऊपर पानी भरने का खतरा होता है. इससे बचाव के लिये मॉनसून पेट्रोलिंग की जा रही है.