10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में सेंधमारी कर लॉकर खोलने का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे तोड़े

बंदगांव : प्रखंड के टेबो और कराईकेला में संचालित बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं को अज्ञात चोरों ने गुरुवार देर रात में निशाना बनाया. टेबो शाखा में चोर सेंधमारी कर बैंक के अंदर प्रवेश कर गये थे. मगर वे लॉकर नहीं खोल पाये. इसके बाद चोरों ने बाइक से 15 किलोमीटर दूर कराईकेला जाकर बैंक […]

बंदगांव : प्रखंड के टेबो और कराईकेला में संचालित बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं को अज्ञात चोरों ने गुरुवार देर रात में निशाना बनाया. टेबो शाखा में चोर सेंधमारी कर बैंक के अंदर प्रवेश कर गये थे. मगर वे लॉकर नहीं खोल पाये. इसके बाद चोरों ने बाइक से 15 किलोमीटर दूर कराईकेला जाकर बैंक में सेंधमारी करने का प्रयास किया. दोनों जगहों में चोर असफल रहे. शुक्रवार को बैंक मैनेजर अभिषेक कंडुलना ने कराईकेला थाना को घटना की जानकारी दी.

बैंक ऑफ इंडिया की टेबो शाखा में चोरों ने सीसीटीवी कैमरा, तीन मॉनिटर, सीसीटीवी मॉनिटर, मेन स्विच को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं कराइकेला बैंक ऑफ इंडिया में चोर खिड़की में लगे रॉड को काट रहा था. तभी आवाज सुन कर मकान मालकिन शांति देवी जग गयी और चिल्लाने लगी. उनकी आवाज सुन चोर वहां से भाग गया. मालूम हो कि टेबो व कराईकेला बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर है. दोनों जगहों पर पुलिस की गश्ती भी होती है. इसके बावजूद चोरों के इस प्रयास से स्थानीय दुकानदार भी भयभीत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें